क्रिकेटखेल

विलियम्स के शानदार शतक से जिम्बाब्वे ने अमेरिका पर दर्ज की 304 रन की रिकॉर्ड जीत

वनडे विश्व कप क्वालिफायर मुकाबला : अमेरिका 104 रन पर हुआ ऑलआउट

हरारे। कप्तान शॉन विलियम्स (101 गेंद, 174 रन) के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों के संयुक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने विश्व कप क्वालिफायर के एकतरफा ग्रुप-ए मुकाबले में सोमवार को अमेरिका पर 304 रन की विशालकाय जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 408 रन बनाने के बाद अमेरिका को 25.1 ओवर में 104 रन पर समेट दिया। यह रनों के मामले में एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि सबसे बड़ी जीत भारत ने इसी साल श्रीलंका पर (317 रन) दर्ज की थी। टॉस जीतने के बावजूद अमेरिकी टीम कोई दमखम नहीं दिखा सकी, जबकि पिछले मैच में वेस्ट इंडीज को पछाड़ने वाली जिम्बाब्वे ने शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा रखा। इनोसेंट काइया (41 गेंद, 32 रन) पहले विकेट के लिये जॉयलॉर्ड गंबी के साथ 56 रन की साझेदारी कर पवेलियन लौट गए। काइया के आउट होने पर विलियम्स ने पिच पर कदम रखा और अमेरिका को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया। विलियम्स ने 101 गेंद पर पांच छक्कों और 21 चौकों के साथ 174 रन की आतिशी पारी खेलते हुए जिम्बाब्वे को एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे बड़े स्कोर तक पहुंच सका। इस विस्मरणीय मैच में अमेरिकी टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा महिला एशेज टेस्ट मैच जीता

नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 89 रन से हराकर एकमात्र महिला एशेज क्रिकेट टेस्ट जीता और कई प्रारूप की सीरीज में बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 116 रन से की। टीम डेनी वाट की 54 रन की पारी के बावजूद 178 रन पर सिमट गई। ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर ने पारी में 66 रन देकर 8 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में 12 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से चार अंक मिले।

Zimbabwe vs

अब एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी। इंग्लैंड को अगर 2015 से पहली बार ट्रॉफी अपने पास रखी है तो एकदिवसीय और टी20 विश्व चैंपियन के खिलाफ सीमित ओवरों के छह में से पांच मुकाबले जीतने होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने एनाबेल सदरलैंड के नाबाद 137 रन की बदौलत पहली पारी में 473 रन बनाए थे। टैमी ब्युमोंट (208) इसके बाद इंग्लैंड की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी जिससे टीम ने 463 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 257 रन बनाकर इंग्लैंड को 268 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button