ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से होगा शुरू, अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसूत्र को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल की स्वीकृति के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। पांच दिवसीय सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी। सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र!

इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है। बता दें कि ये 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा।

ये भी पढ़ें- VIDEO : नौकरी से निकाल दिया साहब… परिवार को कैसे पालें! एसीपी ने कहा- परेशान मत हो, पहले तुम्हारी नौकरी लगवाता देता हूं

संबंधित खबरें...

Back to top button