
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कार्यवाही की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई। विधानसभा स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद सीएम को बोलने की अनुमति दी। सीएम शिवराज ने स्पीकर से कहा कि पोषण आहार मामले में भ्रम फैलाया जा रहा है। सदन के माध्यम से जनता के सामने स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। इस मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ।
गोपाल भार्गव और बाला बच्चन के बीच हुई बहस
हंगामा कर रहे नेताओं से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की जाए। पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में आपत्ति जताई। वहीं, सदन में कार्यवाही के दौरान गोपाल भार्गव और बाला बच्चन के बीच तीखी बहस हुई।
पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में आने से रोका
पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा में आने से रोक दिया। विधायक पांचीलाल मेडा, मनोज चावला, नीरज दीक्षित सहित अन्य के साथ धक्का-मुक्की की। सदन में कांग्रेस ने इस बात को लेकर विरोध भी जताया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने कांग्रेस विधायक का गिरेबान पकड़ा और विधायक मनोज चावला को पुलिस ने प्रवेश के लिए रोका। वहीं, आसंदी के सामने आए विधायकों ने कहा, हमारा अपमान किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उन्हें अपनी बात कहने से रोका जा रहा है। विधायक पोषण आहार में गड़बड़ियों को लेकर तख्ती हाथ में लिए हुए थे।
ये भी पढ़ें: कल से MP विधानसभा का मानसून सत्र, 5 किमी. के दायरे में धारा 144 लागू; इन पर आदेश लागू नहीं
हमारी विधायक की कॉलर पकड़ी : गृह मंत्री
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिहं ने भाजपा विधायक पर कांग्रेस विधायक के साथ धक्का-मुक्की करने और मारपीट के आरोप लगाए। इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे विधायक की कॉलर पकड़ी, ये सहन नहीं करेंगे। गोविंद सिंह ने कहा कि ये तानाशाही है, ये सदन नहीं चलाना चाहते। इस पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाहर जाकर गाल बजाते हैं।
सदन में किसी का अपमान नहीं होने दूंगा : विधानसभा अध्यक्ष
इस मामले को शांत करवाते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने जांच कराने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस परिसर के अंदर मैं किसी भी सदस्य का अपमान नहीं होने दूंगा, लेकिन मेरी सभी से विनती है कि आप सभी चतुर तन नियमावली पढ़ें। आप आवेदन दीजिए मैं इस पर कार्रवाई करवाऊंगा। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
#भोपाल: #विधानसभा में भारी हंगामा, आदिवासी विधायक (कांग्रेस ) को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोकने पर सदन में नारेबाजी, भाजपा विधायक #उमाकांत_शर्मा और #पांची_लाल_मेढा के बीच झूमा झटकी। गर्भ गृह में #कांग्रेस का धरना@INCMP @BJP4MP @Umakant80 #MPAssembly #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Qc9EU4YL7a
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 14, 2022