
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को सूखे का हवाई सर्वे करने के लिए निकले थे। इसी बीच खराब मौसम के चलते गया में सीएम नीतीश के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। जिसके बाद सीएम गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए।
हवाई सर्वे करने निकले थे सीएम
सीएम नीतीश कुमार आज जहानाबाद, अरवल, पटना समेत अन्य जिलों में हवाई सर्वे करने निकले थे। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर की खराब मौसम की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बता दें कि बिहार में बारिश कम होने की वजह से कई जिलों के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसके बाद सूखे के हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार हवाई दौरे पर निकले थे। गया जिले में नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 31 मंत्रियों ने ली शपथ; देखें पूरी लिस्ट
अगस्त में हुई कम बारिश
बिहार में मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त माह में अनुमान से 64 फीसदी कम बारिश हुई है। जिसके चलते बिहार के अधिकांश जिलों में सूखे की स्थिति है। हालांकि, सावन में बहुत कम जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। इस महीने में भी जिस तरीके से बारिश होनी चाहिए थी वह नहीं हुई है।