मध्य प्रदेश

कटनी जिला अस्पताल के वार्ड में शॉर्ट-सर्किट से आग, घटना के वक्त भर्ती थीं 100 महिलाएं और बच्चे

कटनी। जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु वार्ड में सोमवार रात करीब सवा 10 बजे आग लग गई। लोग जब तक कुछ समझते तब तक पूरे वार्ड में धुआं भर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालत बिगड़ती देख स्टाफ ने आला अधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ समय में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी थी।

मरीजों को टिन शेड के नीचे छोड़ा

घटना केब बाद अस्पताल कर्मियों ने मरीजों को अस्पताल परिसर में बने टिन शेड के नीचे छोड़ दिया। उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। बाद में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल 5 महिलाओं को प्रसव के लिए हॉस्पिटल के एक वार्ड में शिफ्ट कराया। सीएमएचओ ने कहा कि वार्ड में आग की वजह से दहशत थी। इसलिए मरीजों को खुले में भेजा गया था। बाद में उन्हें सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कराया।

फायर सेफ्टी जांच के लिए बुलाई टीम

मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई ने बताया कि कोतवाली पुलिस का बल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। भर्ती मरीजों को हमने तुरंत बाहर निकलवाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि घटना के वक्त यहां करीब 100 महिला और बच्चे भर्ती थे,  उन्हें सुरक्षित शिफ्ट किया गया। फायर सेफ्टी की जांच के लिए इंदौर से टीम बुलाई गई है।

एसी के स्विच बोर्ड में हुआ शॉर्ट सर्किट 

बताया जाता है कि घटना एसी के स्विच बोर्ड में शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई। इसके बाद पूरे वार्ड में धुआं फैल गया था। आग मरीजों के बेड तक फैलती इससे पहले ही कर्मचारियों ने एहतियातन मरीजों को बाहर शिफ्ट करना शुरू कर दिया था। सीएमएचओ प्रदीप मुढिया ने बताया कि वार्ड में लगभग 88 से 94 बच्चे और प्रसूता महिला वार्ड भर्ती थे।

यह भी पढ़ें सरकारी अस्पतालों में बांट दी गईं अमानक दवाएं, जांच के बाद 28 कंपनियां की गईं ब्लैक लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button