व्यापार जगत

शेयर बाजार: पहली बार 58 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 20.1 फीसदी रही। यह आंकड़े चीन से बेहतर हैं। पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 प्रतिशत रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अपने देश की अर्थव्यवस्था में चीन की तुलना में सुधार आ रहा है। इससे इंवेस्टर्स में उत्साह बढ़ा है। इसे साथ ही एफडीआई (foreign direct investment) लगातार बढ़ रहा है। इस कारण घरेलू बाजार में तेजी आई। साथ ही लगातार युद्ध स्तर पर हो रहे वैक्सीनेशन से इंवेस्टर्स में संक्रमण का डर खत्म होता नजर आ रहा है। इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ।

हरे/लाल निशान पर खुले शेयर

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज ऑटो, रिलायंस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, मारुति और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 178.58 अंक (0.31 फीसदी) ऊपर 58031.12 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 0.10 अंक ऊपर 17234.30 पर था।

संबंधित खबरें...

Back to top button