ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

विधायकों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम : लोकसभा स्पीकर ने कहा- सदन में बात रखते समय जोश दिखाएं, लेकिन गुस्सा नहीं आना चाहिए

भोपाल। मध्य प्रदेश की 16 वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम मंगलवार को विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में शुरू हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले सभी विधायकों के साथ पहले फोटो सेशन हुआ। वहीं ई-विधानसभा प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी मांग उठाई थी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे मंजूरी दे दी है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विधायकों से कहा कि एमपी की विधानसभा में सदन की गरिमा आपसे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जोश पूरी तरह होश के साथ नियंत्रित हो, बोलते समय गुस्सा दिखे लेकिन गुस्सा आना नहीं चाहिए।

सभी विधायकों का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ ग्रुप फोटो सेशन हुआ।

जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें : बिरला

नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कहा, मैं सभी विधायकों को बधाई देता हूं। जिनको जनता ने अपेक्षाओं से चुना है। मुझे आशा है वे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। 16वीं विधानसभा में 69 सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं। जो कई बार के विधायक हैं उनके अनुभव का लाभ मिले। लोकतांत्रिक संस्थाओं में परिदृश्य परिवर्तन होता रहता है। इसलिए हमारा प्रयास रहना चाहिए कि जितना अनुभव जनता से प्राप्त करें उसका लाभ विधानसभा के माध्यम से जनता को मिले।

तर्कों से चर्चा करें तो कानून बेहतर बनेगा : बिरला

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने आगे कहा कि विधानसभा में सत्रों की संख्या नहीं घटना चाहिए। पहली बार के विधायकों को ज्यादा बोलने का मौका सदन में मिलना चाहिए। श्रेष्ठ विधायक वही बन सकता है जो पूरे समय सदन में रहे। मेरा मानना है कि कानून सही है तो प्रतिपक्ष को सहयोग करना चाहिए। अगर सही नहीं है तो चर्चा करनी चाहिए। कानून बनाते समय तर्कों से चर्चा करें तो कानून बेहतर बनेगा।

मप्र अंबेडकर की जन्मस्थली है : बिरला

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि मप्र की विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है। जिन्होंने ने संविधान बनाया उन डॉ. अंबेडकर की ये जन्मस्थली है। झांसी की रानी, पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, अटलजी इसी धरती से आते हैं। हम सबको सौभाग्य मिला कि आप इस गौरवशाली विधानसभा के सदस्य हैं। जब हम लोकतंत्र के इतिहास को देखते हैं तो ये हमारे विचारों में हैं। ये आजादी से पहले का है। इसी के माध्यम से समाज मे सामाजिक परिवर्तन किया। लोकतंत्र हमारे विचारों और कार्यप्रणाली में हैं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1744639406848565553

सीएम ने बताया प्रबोधन का मतलब

मानसरोवर सभागार में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, प्रबोधन का अर्थ यह है कि प्रशिक्षण के पहले हम उस विषय में डूब जाएं, हमारे आचरण में व्यवहार में ज्ञान में एवं अपने सूक्ष्म शरीर, बाह्य शरीर का एकाकार करने का जो भाव, अगर हम धारण करते हैं तो इसका मतलब प्रबोधन का है।

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लोकतंत्र के मंदिर संसद की चौखट पर अपना सिर झुकाकर जो अहसास हमें कराया है, उससे बड़ा प्रबोधन आज के लोकतंत्र का नहीं हो सकता है।

विधानसभा नए पाठ सीखने की पाठशाला है : सीएम

सीएम ने कहा, लोकसभा हो या विधानसभा हम एक बड़ी आबादी के माध्यम से लगभग 3 लाख या 2.50 लाख मतदाताओं का मान, सम्मान, भाव एवं विश्वास लेकर विधानसभा में आते हैं। विधानसभा में आने के बाद निश्चित रूप से हम सब दोहरे रूप में रहते हैं। हमारी विधानसभा का दायित्व तो हम पर है ही, साथ ही साथ प्रदेश की बेहतरी का दायित्व भी हम पर होता है। जब हम विधानसभा में प्रवेश करते हैं, तब यह विधानसभा जीवन में कई नए पाठ सीखने के लिए पाठशाला की तरह काम आती है। और इस पाठशाला के पाठ में हर सत्र हमारे लिए जीवन का नया पाठ बने यही आकांक्षा है।

हम सब निर्वाचित होकर विधानसभा में आए हैं : तोमर

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हम सबके लिए प्रसन्नता का क्षण है। शुरुआत में चार दिन का सत्र था। उस समय जब हम बैठे तो हमें लगा कि जल्द ही प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। इसके लिए जरूरी था कि लोकसभा सचिवालय का सहयोग हमको मिले। हम सब निर्वाचित होकर विधानसभा में आए हैं। एक जनप्रतिनिधि बनना जरूरी है, अच्छा विधायक बनना भी जरूरी है। क्षेत्र की जनता की समस्या आपको सुलझानी होती है। अपने कृतित्व को अनुशासित करने की और नियमों में बांधने की जरूरत है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button