इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में सब रजिस्ट्रार के घर में लूट की कोशिश, चारों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को हजम नहीं हुई चोरों की कहानी…

इंदौर। शहर में बुधवार को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से 300 मीटर दूर एक सब रजिस्ट्रार के घर चार बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जो कहानी सुनाई वह कहानी पुलिस को हजम नहीं हो रही है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी और टक्कर को लेकर कुछ समय पहले उनका विवाद हो गया था। वह गाड़ी मालिक का घर ढूंढते हुए सुदामा नगर सेक्टर में पहुंच गए थे और अपना बदला लेना चाहते थे। लेकिन, चारों आरोपियों की कहानी कुछ फिल्मी और कुछ अजीब लग रही है।

पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर इस घटना में अन्य जानकारी भी जुटा रही है। वहीं बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है कि इस मामले में सच्चाई क्या है। क्योंकि, इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक को लेकर विवाद में हत्या हो चुकी है। क्या ऑटो चालक आरोपी यह घटना को सही बता रहा है या फिर अखबारों में पड़ी हुई कहानी ही वह पुलिस को सुनाकर बचना चाह रहा है।

कार से ऑटो की हुई थी टक्कर

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, सुदामा नगर सेक्टर-ई में रहने वाले सब रजिस्टार कैलाश अहिरवार के घर चार बदमाश घुसे थे, जिनके नाम अजय चौहान, आमीन शाहबाज और गोलू है। चारों कोई बड़े क्रिमिनल नहीं है, लेकिन चारों के कुछ छोटे-मोटे अपराध अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज है। घटना को लेकर आरोपी अजय चौहान ने पुलिस को बताया कि वह रिक्शा चलाता है। मंगलवार को अन्नपूर्णा इलाके से गुजर रहा था। जहां पर एक सफेद कार से ऑटो की टक्कर हो गई, उसने माफी मांगी फिर भी कार सवार दो बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा था। इसका बदला लेने के लिए वह कार का पीछा करते हुए सुदामा नगर स्थित घर जा पहुंचा और घर देखकर चले गया।

अपने अन्य साथी के साथ घर में घुसा था बदमाश

इसके बाद उसने अपने अन्य साथी आमीन शाहबाज और गोलू के साथ घर में घुसकर कार सवार चालक को सबक सिखाना चाहा, लेकिन घर में घुसने के बाद कैलाश अहिरवार के बेटे अंकुश से उनका आमना-सामना हुआ तो चारों बदमाश वहां से भाग निकले। घर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात चारों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस को यह कहानी कुछ हजम नहीं हो रही है। पुलिस आरोपियों से अन्य जानकारी जुटाकर इस घटना का कारण अब जानने की कोशिश कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश : सुदामा नगर में सब रजिस्ट्रार के घर में घुसे बदमाश, बेटे को दी गोली मारने की धमकी, शोर मचाने पर भागे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button