राष्ट्रीय

Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी का दूसरे दिन का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष का दावा- दीवार पर कुछ आकृतियां दिखाई दीं

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे दूसरे दिन पूरा हो गया। ऐसी खबर आ रही है कि अंदर मलबा ज्यादा होने के कारण सर्वे 100% पूरा नहीं हो सका। 52 लोगों की टीम ने सुबह 8 बजे से 11:40 बजे तक सर्वे किया। आज मस्जिद के अंदर और ऊपर वाले कमरों, पश्चिम दीवार और गुंबदों का सर्वे हुआ। इस दौरान परिसर के चप्पे-चप्पे की फोटोग्राफी हुई। सर्वे के दौरान एक कमरे में मिले मलबों को हटाने का भी प्रयास हुआ। आज का सर्वे पूरा होने के बाद वीडियोग्राफी की चिप कोर्ट कमिश्नर को सौंप दी गई है।

दूसरे दिन भी बाहर जमा करवाए गए फोन

शनिवार की तरह आज भी सभी के मोबाइल बाहर ही जमा करवा लिए गए। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को बताया था कि 50 से 60 फीसदी परिसर का सर्वे पूरा हो चुका है। ऐसे में आज सर्वे पूरा होने की उम्मीद थी।

आज बताया जा रहा कि ज्ञानवापी के नक्काशीदार गुंबद की ड्रोन से वीडियोग्राफी हुई। दूसरे दिन छत, चार कमरों, बाहर की दीवारों, बरामदे, तालाब के आसपास की वीडियोग्राफी-सर्वे हुआ। गलियों में मार्च कर शांति की अपील की गई। उधर, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स अलर्ट रही।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू पक्ष के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुंबद की तरफ सर्वे के दौरान एक दीवार पर हिंदू परंपरा के आकार दिखे, जिसे सफेद चुने से रंग आ गया है। सर्वे की टीम ने इसकी वीडियोग्राफी की और प्रतीक चिन्ह का भी जिक्र किया।

सिक्योरिटी को बढ़ाया गया

सर्वे के पहले दिन परिसर के बाहर 10 लेयर की सिक्योरिटी थी, जिसे आज 12 लेयर का कर दिया गया है। दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey Row : ज्ञानवापी परिसर में पहले दिन के सर्वे का कार्य पूरा, हिंदू पक्ष के वकील का दावा- सारे सबूत हमारे पक्ष में

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मस्जिद के सर्वे के दौरान किसी तरह की कोई बाधा न आए, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। बुलानाला की ओर से विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर किसी को पैदल भी जाने की इजाजत नहीं थी। पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद करा दी गईं थी। एक किमी. के दायरे में 1500 से ज्यादा पुलिस-PAC के जवान तैनात थे।

मीडिया को ज्ञानवापी परिसर और मुख्य द्वार से लगभग एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया था। ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी सर्वे की कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई और 12 बजे तक होगी।

5 महिलाओं की याचिका पर हो रही सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली राखी सिंह और बनारस की रहने वाली लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक ने वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी।

• 18 अगस्त 2021 को दायर की गई इस याचिका में कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर में हिंदू देवी-देवताओं का स्थान है। ऐसे में ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की अनुमति दी जाए। इस मामले पर आठ महीने तक सुनवाई और दलीलें चलतीं रहीं।
• 26 अप्रैल को कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया। सर्वे टीम 6-7 मई को सर्वे के लिए पहुंची तो वहां हंगामा और विरोध हुआ।
• दोनों पक्ष फिर से कोर्ट गए, जहां मुस्लिम पक्ष ने एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की मांग की। वहीं हिंदू पक्ष ने तहखानों समेत पूरे
• परिसर की वीडियोग्राफी की मांग की। तीन दिन तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 12 मई को फैसला सुनाया था।
• 17 मई को अदालत में इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है। शनिवार से शुरू होने वाली सर्वे की कार्यवाही 16 मई तक हर दिन सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button