ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Lok Sabha Election 2024 : MP की 6 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, CM की मौजूदगी में सीधी से BJP उम्मीदवार राजेश मिश्रा भरेंगे पर्चा

भोपाल। मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन 6 सीटों में से चार सामान्य और दो आदिवासी हैं। इन सभी सीटों पर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

भाजपा ने छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट में कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने प्रत्याशी तय किए हैं। सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा बुधवार को नामांकन भरेंगे।

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव

  • मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट ही बताए हैं।
  • सीधी और मंडला की लोकसभा सीट पर टिकट की जानकारी साफ मिल गई है। सीधी सीट में भाजपा से डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा गया है।
  • मंडला सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को उतारा है।
  • छिंदवाड़ा में भाजपा ने नकुलनाथ वहीं, कांग्रेस ने बंटी साहू को मौका दिया है।
  • इसी के साथ बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया।

MP में चार चरणों में वोटिंग

तारीख सीट की संख्या सीट का नाम
19 अप्रैल 6 सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
26 अप्रैल 7 टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
7 मई 8 मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
13 मई 8 देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

चार महीने में करीब 3 लाख वोटर्स बढ़े

मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।

किस राज्य में कितनी तारीख को होगा चुनाव

राज्य लोकसभा सीटें कितने चरण में होगा चुनाव मतदान की तारीख नतीजे
आंध्र प्रदेश 25 1 13 मई 4 जून
अरुणाचल प्रदेश 2 1 19 अप्रैल 4 जून
असम 14 3 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
बिहार 40 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
छत्तीसगढ़ 11 3 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
गोवा 2 1 7 मई 4 जून
गुजरात 26 1 7 मई 4 जून
हरियाणा 10 1 25 मई 4 जून
हिमाचल प्रदेश 4 1 1 जून 4 जून
झारखंड 14 4 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
कर्नाटक 28 2 26 अप्रैल, 7 मई 4 जून
केरल 20 1 26 अप्रैल 4 जून
मध्य प्रदेश 29 4 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई 4 जून
महाराष्ट्र 48 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई 4 जून
मणिपुर 2 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
मेघालय 2 1 19 अप्रैल 4 जून
मिजोरम 1 1 19 अप्रैल 4 जून
नागालैंड 1 1 19 अप्रैल 4 जून
ओडिशा 21 4 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून 4 जून
पंजाब 13 1 1 जून 4 जून
राजस्थान 25 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
सिक्किम 1 1 19 अप्रैल 4 जून
तमिलनाडु 39 1 19 अप्रैल 4 जून
तेलंगाना 17 1 13 मई 4 जून
त्रिपुरा 2 2 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 4 जून
उत्तर प्रदेश 80 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 जून, 25 मई, 1 जून 4 जून
उत्तराखंड 5 1 19 अप्रैल 4 जून
पश्चिम बंगाल 42 7 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 जून, 25 मई, 1 जून 4 जून
अंडमान निकोबार 1 1 19 अप्रैल 4 जून
चंडीगढ़ 1 1 1 जून 4 जून
दादर नगर हवेली और दमन दीव 2 1 7 मई 4 जून
जम्मू-कश्मीर 5 5 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई 4 जून
लद्दाख 1 1 20 मई 4 जून
लक्षद्वीप 1 1 19 अप्रैल 4 जून
दिल्ली 7 1 25 मई 4 जून
पुड्डुचेरी 1 1 19 अप्रैल 4 जून

CEC ने बताया- इस बार कैसे होगा चुनाव

  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है। पर्यावरण सहयोगी चुनाव होगा। चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर कचरा नहीं होगा।
  • कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होगा।
  • केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी मिलेगी।
  • कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाए जाएंगे। इन राज्यों में 3400 करोड़ से ज्यादा मूल्य के सामान और नकदी की जब्ती हुई है। इसमें शराब, नकदी नशा और फ्री बी शामिल हैं।
  • हम हवाई अड्डा, सड़क मार्ग जल मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे। खासकर हवाई अड्डों पर चार्टर उड़ानों पर सख्त निगाह रहेगी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू; 19 अप्रैल को होगा मतदान

संबंधित खबरें...

Back to top button