राष्ट्रीय

J&K: महबूबा मुफ्ती ने कार्यकर्ताओं के साथ किया प्रदर्शन, कहा- उपराज्यपाल मांफी मांगे

कश्मीर के हैदरपोरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच करवाने की मांग को लेकर आज पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनगर में राजभवन तक विरोध मार्च निकाला। इस बीच पीडीपी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए लोगों के शव परिजनों को लौटाना चाहिए और उन्हें इसका मुआवजा देना चाहिए।

ये भी पढे़: नौसेना में शामिल हुआ INS विशाखापट्टनम, ब्रह्मोस और बराक जैसी घातक मिसाइलों से हैं लैस

निर्दोष कश्मीरियों का कत्ल किया : मुफ्ती

मुफ्ती ने कहा, उपराज्यपाल से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। केंद्र सरकार पर आतंकियों से मुठभेड़ के नाम पर निर्दोष कश्मीरियों के कत्लेआम का आरोप लगाया है। प्रदर्शन के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हैदरपोरा मुठभेड़ को बेवजह से आतंकी मुठभेड़ का नाम दिया जा रहा है। निर्दोष कश्मीरियों का कत्ल किया गया है। मुफ्ती ने कहा कि ताकत के बल पर कश्मीरियों को सरेंडर करने की पीएम नरेंद्र मोदी की नीति कभी कामयाब नहीं होगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button