
बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेत से भरा डंपर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। घटना के समय ये मजदूर सड़क के किनारे नाले का निर्माण कार्य कर रहे थे। तभी पलटकर इन पर गिर गया और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा बनासकांठा के थराद नेशनल हाइवे पर हुआ। जहां खेंगरपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। तभी वहां काम कर रहे मजदूरों पर रेत से भरा एक डंपर पलट गया। क्रेन और बुलडोजर की मदद से शवों को निकालने में करीब दो घंटे लग गए, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजवा दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक एसएम वरोटारिया ने कहा कि, डंपर ने एक संकीर्ण मार्ग से आगे बढ़ने की कोशिश की और सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक समूह पर गिरकर पलट गया।
इन 4 लोगों की हुई मौत
मरने वालों की पहचान रेणुकाबेन गनावा (24), सोनलबेन निनामा (22), इलाबेन भाभोर (40) और रुद्र (2) के रूप में हुई है। सभी मृतक दाहोद जिले के थे, जो वहां मजदूरी के लिए आए थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थराद पुलिस के अनुसार रोड का काम चल रहा था और वहां टर्निंग पर से निकलने की जगह नहीं थी। इसके बावजूद भी ड्राइवर डंपर निकालने की कोशिश कर रहा था। जिसकी वजह से डंपर पलट गया। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।