ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने किया केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन, देखें VIDEO

खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रख रहे हैं। यह परियोजना राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत शुरू की जाने वाली पहली योजना है। इससे मध्य प्रदेश के 10 जिलों में 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। करीब 44,605 करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के 2,000 गांवों के 7.18 लाख किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, परियोजना से 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी किया जाएगा। यह योजना बुंदेलखंड के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button