पीपुल्स संवाददाता, खंडवा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को सुबह 9:30 बजे हेलीकॉप्टर से ओंकारेश्वर के पास कोठी हेलीपेड पहुंचे। वे यहां से ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए। कोटिचक्र तीर्थ घाट पर परिजनों के साथ नर्मदा पूजा और अभिषेक किया। हिमाचल के मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए तीर्थनगरी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। उनका काफिला हेलीपैड से रवाना होने पर नगर में अन्य वाहनों को रोक दिया गया, वहीं दर्शन के लिए जाने वाले रास्ते पर भी जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। नए झूला पुल से आम लोगों की आवाजाही मुख्यमंत्री के पहुंचने के पूर्व प्रतिबंधित कर दी गई।
मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि मैं प्रथम बार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए आया हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा और धार्मिक दृष्टि से मनुष्य को तीर्थों की यात्रा करना चाहिए। भगवान के दर्शन कर संस्कार अच्छे करते हुए सत्य मार्ग पर चलना चाहिए। हमारा देश मजबूत हो यही मैंने भगवान से प्रार्थना की है। कोरोना बीमारी से मुक्त हो, सब अच्छे रहें, स्वस्थ्य रहें और मस्त रहें, यही मेरी कामना है। उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली को नमन किया फिर नर्मदाजी के तट पर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद ओंकारेश्वर से रवाना हो गए।