अंतर्राष्ट्रीय

Migrants Death in Texas: टेक्सास में ट्रक में मृत मिले 46 प्रवासी, मानव तस्करी की आशंका

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर में 46 प्रवासी मृत मिले हैं। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है।अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में मौजूद 16 अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। शवों से भरा ट्रैक्टर-ट्रेलर सैन एंटोनियो के दक्षिण पश्चिम में मिला है। सैन एंटोनियों के KSAT चैनल के मुताबिक, ये ट्रक शहर के दक्षिण की ओर बाहरी इलाके के दूरदराज में रेल पटरियों के पास मिला है।

अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश!

सैन एंटोनियो पुलिस ने अभी इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है। बता दें कि सैन एंटोनियो अमेरिका-मेक्सिको बार्डर से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के मुताबिक ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी हैं।

गर्मी के कारण हालत हुई खराब

सैन एंटोनियो फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक सोमवार की रात 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 नाबालिग है। इन्हें हीट स्ट्रोक को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि ये सभी बंद ट्रक के अंदर बैठे हुए थे और गर्मी के कारण इनकी हालत खराब हो गई। टेक्सास में सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- G7 Summit : जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, जो बाइडेन, जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात; देखें तस्वीरें

दम घुटने से हुई मौत!

इस मामले पर मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, पीड़ितों की राष्ट्रीयता अभी पता नहीं चली है। एब्रार्ड ने ट्वीट किया,’टेक्सास में त्रासदी। प्रवासियों की मौत बंद ट्रेलर में दम घुटने से होने की आशंका है।

2017 में भी ट्रक में मिली थी 10 लोगों की लाश

टेक्सास के सैन एंटोनियो में पहले भी मानव तस्करी के दौरान लोगों की जान गई है। 2017 में ऐसे ही ट्रक में 10 लोगों की लाश मिली थी। इससे पहले सैन एंटोनियो में ही 2003 में 19 लोगों की लाश एक ट्रक में मिली थी।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button