जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी समेत 3 आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे। इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।
J&K: An encounter is underway between security forces and terrorists in Chandgam area of Pulwama district. One terrorist has been killed in the operation, as per police.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/uAZJwwpqTo
— ANI (@ANI) January 5, 2022
चांदगाम में हुई मुठभेड़
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था। आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन्स, एक एके-47 रायफल और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
#PulwamaEncounterUpdate: 03 #terrorists of terror outfit JeM including one #Pakistani national killed. #Incriminating materials, arms & ammunition including 2 M-4 carbine and 1 AK series rifle recovered. A big success for us: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/8b3SCpqBpE
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 5, 2022
5 दिनों में 8 आतंकी मारे गए
जानकारी के अनुसार, इस साल की ये 5वीं मुठभेड़ थी। बता दें कि 5 दिन में 8 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया।