राष्ट्रीय

पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी समेत 3 आतंकियों को मार गिराया। बता दें कि मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे। इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है।

चांदगाम में हुई मुठभेड़

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था। आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन्स, एक एके-47 रायफल और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

5 दिनों में 8 आतंकी मारे गए

जानकारी के अनुसार, इस साल की ये 5वीं मुठभेड़ थी। बता दें कि 5 दिन में 8 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button