राष्ट्रीय

धनबाद में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

झारखंड के धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। दिल्ली-कोलकाता रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर 100 फीट दूर जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में कार क्षतिग्रस्त।

शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

बता दें कि परिवार के सभी लोग कार से रामगढ़ गाटोटाड घाटी से शादी में शामिल होने आसनसोल जा रहे थे। जीटी रोड के कालाडीह मोड़ पर रफ्तार तेज होने के कारण कार पुल के डिवाइडर से टकराकर 100 फीट दूर जा गिरी। जिसमें कार सवार सभी लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना में मृत परिवार बिहार के छपरा जिले के बसाही गांव के रहने वाले थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस हादसे को लेकर धनबाद SSP संजीव कुमार ने बताया कि कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। ये सभी रामगढ़ के मांडू में रहते थे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि पीड़ित परिवार के लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button