रोम। एक तरफ बहुत से लोग यह सोचते हैं कि अमीरों को अपने पालतू कुत्तों पर अनाप शनाप खर्चों से बचना चाहिए, वहीं कई लोग मानते हैं कि ये उनका पैसा है और उन्हें यह हक है कि वे अपना पैसा कैसे खर्च करें। इस बहस के एक नए लग्जरी परफ्यूम लॉन्चिंग ने हवा दे दी है। हाल ही में इटली के प्रतिष्ठित ब्रांड ने कुत्तों के लिए एक नया लग्जरी परफ्यूम लॉन्च किया है। कुछ एक्स्पर्ट्स ने संदेह जताया है कि कुत्ते पसंद भी करेंगे या नहीं!
9 हजार रुपए होंगे खर्च
डॉल्से एंड गब्बाना के फ्लैश डिजाइनर की बनाई गई इस खुशबू के लिए मालिकों को करीब 9 हजार रुपए खर्च करना होगा। इटैलियन फैशन हाउस ने फेफे की खुशबू को मास्टरपीस करार दिया है। इस स्प्रे का नाम ब्रांड के सह-संस्थापक डोमेनिको डोल्से के पालतू पोमेरेनियन के नाम पर रखा गया है।