
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उपचुनाव को देखते हुए हायर सेकेंडरी की परीक्षा सूची में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुछ विषयों की तारीख बदली गई। ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के शिक्षा अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की।
उपचुनाव के कारण नहीं होगी परीक्षा
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उपचुनाव के कारण 6-15 अप्रैल के बीच कोई परीक्षा नहीं होगी। परीक्षाएं 26 अप्रैल के बजाय 27 अप्रैल को खत्म होंगी।
ये भी पढ़ें – पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जारी करेंगे पर्सनल Whatsapp नंबर
दो सीटों पर होना है उपचुनाव
पश्चिम बंगाल में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। जिसके लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा। इसी के मद्देनजर परीक्षा सूची में बदलाव किया गया है।