
ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष और भिंड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह के अस्वस्थ होने की खबर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इसी बीच अब नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि, वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बता दें कि, हाल ही में खबर आई थी कि डॉ. गोविंद सिंह को माइनर पैरालिसिस अटैक आया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि, वह पूर्णता स्वस्थ है। लगातार दौरे के चलते उन्हें थकान थी इसलिए कुछ समय के लिए आराम कर रहे थे।
#ग्वालियर : नेता प्रतिपक्ष #डॉ_गोविंद_सिंह ने कहा- मेरे #अस्वस्थ होने की खबर #गलत है। विधानसभा क्षेत्र लहार दौरे के दौरान #पैरालिसिस_अटैक आने की खबर आई थी सामने।@GovindSinghDr @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wO0uUdq0lv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023
पैरालिसिस अटैक आने की थी खबर
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि, डॉ. गोविंद सिंह को माइनर पैरालिसिस अटैक आया था। जिसकी वजह से उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। समय रहते इलाज लेने के चलते अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। फिलहाल गोविंद सिंह अभी स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच आराम कर रहे हैं।
लहार भ्रमण के दौरान अटैक आने की थी खबर
कहा जा रहा था कि, डॉ. गोविंद सिंह पिछले रविवार यानी 23 अप्रैल को अपने विधानसभा क्षेत्र लहार दौरे पर थे। भ्रमण के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें ग्वालियर लाया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने गोविंद सिंह को आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल वे ग्वालियर स्थित निवास पर स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच आराम कर रहे हैं।
अटैक आने के पीछे बताई गई थी ये वजह
बताया जा रहा था कि, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कुछ दिन पहले ही दांतों का उपचार कराया था। जिसकी वजह से उन्होंने खून पतला करने वाली दवा लेना बंद कर दिया था। यही वजह है कि, उनके ब्रेन में हल्का खून का थक्का जम गया और उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, अब नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो जारी कर इस तरह के सभी दावों को गलत बताया है।