
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की खबरें आए दिन सामने आ रही है। इसी बीच शनिवार को काल भैरव मंदिर के बाहर लाइन में लगे श्रद्धालुओं आपस में धक्का लगने लगने की बात पर भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद में लात घूंसे तक चल गए और कपड़े तक फाड़ दिए। इस बीच दोनों पक्ष से महिलाएं बीच बचाव करती रही। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दर्शनार्थियों के बीच मची अफरा-तफरी
दरअसल, उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के बाद सबसे अधिक श्रद्धालुओं की संख्या काल भैरव मंदिर में रहती है। शनिवार दोपहर में महाराष्ट्र से आए कुछ दर्शनार्थियों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। श्रद्धालु के कपड़े तक फाड़ दिए। इसके कारण वहां मौजूद दर्शनार्थियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। भैरवगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई थी।
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बता दें कि शनिवार को छुट्टी होने कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के बाद बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए पहुंच थे। मंदिर परिसर के बाहर कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि दर्शन की लाइन में विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप में फंसे एडिशनल कलेक्टर, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 2 करोड़; आरोपी महिला गिरफ्तार
One Comment