मध्यप्रदेश के ग्वालियर में घाटीगांव हाईवे पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। उज्जैन से महाकालेश्वर के दर्शन करके लौट रहा यूपी के मैनपुरी का परिवार हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : अलीराजपुर: खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 3 यात्रियों की मौत; 28 घायल
कहां और कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के किशनी थाना अंतर्गत निवासी एक परिवार नए साल पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन करने कार से गया हुआ था। इस दौरान दर्शन करके लौटते समय उनकी कार ग्वालियर में एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें दादा-पोते समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां और बेटा गंभीर रूप से घायल है। जिनको इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चालक की लगी झपकी !
हादसे के वक्त कार की रफ्तार तेज थी। बताया जा रहा है कि चालक की झपकी लगने की वजह से ये हादसा हुआ है। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार की बॉडी में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया है। हालांकि घाटीगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।