
हरियाणा। रोहतक में जींद रेलवे लाइन पर रविवार सुबह मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते अप एंड डाउन रेलवे लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया है। इस दौरान दो ट्रेन रद्द हो गई और 4 ट्रेन लेट हो गई। दिल्ली से पंजाब जा रही सरबत दा भला गाड़ी को शकूरबस्ती रोकना पड़ा। साथ ही बंठिडा एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से रोहतक की तरफ नहीं आ सकी। RPF, GRP के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में किसी भी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है।
मालगाड़ी सुबह 6:45 पर जब समर गोपालपुर के पास थी तो अचानक ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते ट्रेन रेलवे ट्रैक पर ही फंस गई। ट्रेन के डिब्बे पलटने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई।
अप एंड डाउन लाइन की गाड़ियों को रोका
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे रोहतक-जींद रेलवे लाइन पर समरगोपालपुर गांव के पास अप लाइन पर मालगाड़ी गुजर रही थी, जो रोहतक से जींद की तरफ जा रही थी। अचानक बीच से मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। धमाके के साथ गाड़ी रुक गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने मामले की सूचना रेलवे के रोहतक स्थित कंट्रोल रूम में दी। जिसेक बाद अप एंड डाउन लाइन गाड़ियों को रोक दिया गया। बता दें कि सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हुई, जो रोहतक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की तरफ पंजाब जाने वाली गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे।
Haryana | At around 6:45am in Rohtak district 6 wagons of a goods train derailed from the track. We are assessing to know what has actually happened. The train was moving from Delhi to Suratgarh in Rajasthan. We have started the work to remove wagons: D Garg, DRM, North Railway pic.twitter.com/BaOzZNj8gY
— ANI (@ANI) January 15, 2023