ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लोस चुनाव: भाजपा-कांग्रेस नए नामों पर लगा सकती हैं दांव

दोनों ही दलों की नजर अभी उन सीटों पर जहां मौजूदा सांसदों ने विस चुनाव लड़ने के लिए दिए हैं इस्तीफे

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू होगी। दरअसल, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के नेता मान रहे हैं कि मार्च या अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं। सत्ताधारी भाजपा चुनाव के नतीजों से अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले दो-तीन माह में बनाए रखना चाहेगी, जबकि कांग्रेस आगामी चुनाव की तैयारी से विस चुनाव की हार से उबरने की कोशिश करेगी। ऐसे में दोनों ही दलों में उन सीटों पर नए नामों की तलाश शुरू हो गई है, जहां मौजूदा सांसदों ने इस्तीफे दिए हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह, गणेश सिंह को चुनाव में उतारा था। इनमें से फग्गन सिंह कुलस्ते और गणेश सिंह चुनाव हार गए। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में जबलपुर, सीधी, होशंगाबाद और मुरैना के लिए भाजपा को नए प्रत्याशियों की तलाश है।

हारे नेताओं को भी मिल सकता है मौका

लोकसभा चुनाव में विस चुनाव हारे नेताओं को भी मौका मिलने के संकेत हैं। ऐसे नेताओं में प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व विधायक रामपाल सिंह का नाम है। मिश्रा को मुरैना से तो रामपाल सिंह को होशंगाबाद से मौका मिल सकता है। रामपाल पहले भी यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उधर, जबलपुर से प्रहलाद पटेल के सुझाव पर दूसरे कोक सांसद प्रत्याशी बनाया जा सकता है। सतना से गणेश सिंह और मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को फिर मौका मिलने की संभावना है।

कांग्रेस अपना गढ़ संभालने में सक्रिय

उधर कांग्रेस बड़ी हार के बाद अपने गढ़ छिंदवाड़ा को संभालने में सक्रिय है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सभी विस क्षेत्रों में पहुंचकर लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कह रहे हैं। छिंदवाड़ा को लेकर नाथ की चिंता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण वे नेता प्रतिपक्ष की बैठक में नहीं पहुंचे। कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में एकमात्र छिंदवाड़ा सीट जीती थी, ऐसी स्थिति में सभी सीटों पर कुछ पुराने और नए नामों के लिए कसरत शुरू कर दी गई है।

ग्वालियर सीट के लिए पांच दावेदार सामने आए

कांग्रेस ने लोस चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक अशोक सिंह कहते हैं कि पार्टी ने टिकट दिया तो चुनाव लड़ूंगा। ग्वालियर सीट से शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक लाखन सिंह, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक दावेदार हैं। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा कहते हैं कि जैसे ही पार्टी के पर्यवेक्षक आने से पहले तैयारी लगभग पूरी हो जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button