
उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहरभर में कर्फ्यू लगाया था, जो आज तीसरे दिन भी जारी है। प्रदेशभर में इंटरनेट भी बंद है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के घरवालों से मुलाकात की। गहलोत ने संवेदना जताते हुए घरवालों को हर मदद का आश्वासन दिया।
हत्यारों को एक महीने में सजा दिलाने की होगी कोशिश
CM ने पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, CS ऊषा शर्मा, DGP मोहन लाल लाठर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि NIA एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। हमें एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे।
पाकिस्तान एंगल की जांच कर रही NIA
NIA, SIT और उदयपुर पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उदयपुर पुलिस ने पकड़े गए गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के घर पर भी छापेमारी की है। दोनों आतंकियों के तार पाकिस्तान के एक इस्लामिक संगठन दावत-ए- इस्लामी से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। वहीं एनआईए पूछताछ कर गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को गिरफ्तार कर सकती है। इसके 24 घंटे बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
बंद का आह्वान
इसके साथ ही गुरुवार को हिंदू संगठनों ने प्रदेशभर में बंद का आह्वान किया है। हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को जयपुर के बाजार बंद रहेंगे। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का फैसला हुआ है। 3 जुलाई को हिंदू संगठन जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकालेंगे।
ये भी पढ़ें- उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या, कपड़े का नाप देने के बहाने से गला रेता
कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे हत्यारे
राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे। मौका पाकर एक ने टेलर कन्हैयालाल पर हमला कर दिया। जबकि दूसरा वहां खड़े होकर वीडियो बनाता रहा। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। हत्यारों का कहना है कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इसे अंजाम दिया।