
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के बेसा घोगली रोड पर एक स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
वैन में सवार थे 16 बच्चे
बताया जा रहा है कि हादसे के समय वैन में 16 स्कूली छात्र सवार थे। वैन के नाले में पलटते ही बच्चे चिल्लाने लगे। छात्रों के चीखने की आवाज सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए और छात्रों को वैन से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नागपुर के बेसा घोगली रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि, वैन तेज रफ्तार में थी जिसकी वजह से हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।