गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Nokia Lumia के नॉस्टेल्जिक फील के साथ भारत में लॉन्च हुआ HMD Skyline, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा 108MP कैमरा

टेक डेस्क। HMD अब नए सिरे से मार्केट में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है। Nokia फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन HMD Skyline लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अपने शानदार फीचर्स और नॉस्टेल्जिक फील के साथ Lumia जैसा डिजाइन लेकर आया है। इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और साथ ही यह फोन 4600mAh की बैटरी के साथ बाजार में दस्तक दे चुका है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में…

कैमरा

HMD Skyline में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के तहत, 108MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। इससे फोटो का शौक रखने वाले यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी करने में मदद मिलेगी। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटो कैप्चर करती है।

डिस्प्ले और डिजाइन

HMD Skyline में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसका डिस्प्ले HDR10 को सपोर्ट करता है और इसमें Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.3% है, जिससे यूजर्स को बड़ा स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है।

प्रोसेसर और बैटरी

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 (4nm) चिपसेट से लैस है, जिसमें ऑक्टा-कोर CPU और Adreno 710 GPU दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।

कितनी है कीमत

HMD Skyline फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जो निऑन पिंक और ट्विस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। फोन के 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपए रखी गई है। इसे Amazon India और HMD की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

स्पेशल फीचर्स

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है। इसके अलावा, यूजर्स फोन को खुद ही रिपेयर कर सकते हैं, इसके लिए कंपनी सेल्फ रिपेयर किट देती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 14 पर आधारित होगा, जिसमें कंपनी ने 2 साल के अपडेट का वादा किया है। इस फोन का AnTuTu स्कोर 581311 है, जो इसे परफॉर्मेंस के हिसाब से बेहतरीन बनाता है।

ये भी पढ़ें- ऐसी दीवानगी कभी देखी नहीं… iPhone खरीदने के लिए बेताब हुए लोग, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर का नजारा देख आप भी हो जाएंगे Shock

संबंधित खबरें...

Back to top button