ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भिंड : मंच पर दिखा भाजपा सांसद का गुस्सा, पूछा- विधायक क्यों नहीं आए, कहा- 40-50 लोग होने चाहिए थे, उन्हीं से मेरा सम्मान

भिंड जिले के लहार में शनिवार को आयोजित कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में सांसद संध्या राय का गुस्सा खुलकर सामने आया। सांसद ने मंच से कृषि विभाग के अधिकारियों से सवाल किया कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कार्यक्रम में क्यों नहीं आए। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही उनके सम्मान का स्रोत हैं, न कि उनके अकेले आने से कार्यक्रम की शोभा बढ़ सकती है।

विधायक की गैरमौजूदगी पर भड़की सांसद

सांसद ने कार्यक्रम के दौरान मंच से यह भी पूछा कि लहार विधायक अम्बरीश शर्मा क्यों नहीं आए? इस पर आयोजन समिति ने जवाब दिया कि विधायक जी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे बाहर होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इसके बावजूद सांसद ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जरूरी है।

सांसद ने किसानों से की चर्चा

सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के 40 से 50 लोग होने चाहिए थे ताकि कार्यक्रम की गरिमा बनी रहती। उन्होंने मंच पर मंच संचालन करने वालों से कार्यक्रम आगे बढ़ाने की बात कही। इसके बाद कार्यक्रम में किसानों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और सांसद ने भी कुछ किसानों से चर्चा की।

दोबारा नही होगी ऐसी गलती

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी और प्रधान वैज्ञानिक एसपी सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी किसानों के हित में आयोजित की गई थी। सांसद और विधायक को आमंत्रित किया गया था, लेकिन सांसद जी की नाराजगी के बाद भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा : बेकाबू होकर पुलिया से गिरी कार, दो महिला डॉक्टरों की मौत, चार घायल, तीर्थ यात्रा पर निकली थी टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button