अमेरिका के फिलाडेल्फिया में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग N23 स्ट्रीट के 800 ब्लॉक के एक घर में लगी थी। यह बिल्डिंग फिलाडेल्फिया पब्लिक हाउसिंग अथॉरिटी की है।
बिल्डिंग में रहते थे इतने लोग
अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल भेजा गया है और अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने घटना में और अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। इस मकान में 26 लोग रहते थे। अब तक आठ लोगों को बचा लिया गया है।
बच्चे को बचाने के बाद दमकल अधिकारी की मौत
दमकल अधिकारियों ने पहले बताया था कि घटना में 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 7 बच्चे हैं। लेकिन बाद में बुधवार शाम उन्होंने बताया कि मरने वालों में आठ बच्चे और चार वयस्क हैं। दमकल अधिकारी मकान से एक बच्चे को बचाने में सफल रहे लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।
अब तक का सबसे बड़ा हादसा!
दमकल अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना देने वाला अलार्म काम नहीं कर रहा था। बुधवार तड़के लगी आग का कारण भी ज्ञात नहीं है लेकिन यह शहर में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हादसा है जिसमें आग लगने की वजह से इतने लोगों की जान गई है।
मेयर जिम केनी ने बताया दुखद दिन
इस घटना पर बात करते हुए शहर के मेयर जिम केनी ने संवाददाताओं से कहा कि यह निस्संदेह हमारे शहर के इतिहास में सबसे दुखद दिनों में से एक है, इतने दुखद तरीके से इतने सारे लोगों का नुकसान बहुत ही दर्दनाक है।
राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी ने जताया दुख
राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि फिलाडेल्फिया में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।