ताजा खबरभोपाल

डेजर्ट, स्नो और सी बीच एडवेंचर पर निकलेंगे सिटी बाइकर्स, ड्राइव के जरिए तलाशेंगे सुकून

मौसम के बदलते तेवर देख बाइकर्स ने तैयार किए ट्रिप प्लान, कोई सोलो तो कोई दोस्तों के साथ करेगा राइड

 सर्दियों की आहट आते ही शहर के राइडर्स और राइडर गु्रप के बीच विंटर बाइक ट्रिप की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल, शहर के सिटी बाइकर्स डेजर्ट, स्नो और सी बीच एडवेंचर पर निकलने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। कोई बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों के बीच पहुंचने को उतावला है, तो कोई रेगिस्तान की ठंडी रेत में सर्द हवाओं की अनुभूति करने के लिए तैयार है। वहीं इस बार बाइकर्स कुछ नई जगह एक्सप्लोर करने के लिए भी उत्साहित हैं। बाइकर्स बताते हैं कि राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की सैर पर वह जल्द निकलने वाले हैं, क्योंकि सर्दी के मौसम में घूमने का मजा अलग होता है। भोपाल के सबसे पुराने बाइक ग्रुप में से एक इन्सेन एनफील्डर्स क्लेन इस विंटर सीजन में महाराष्ट्र की सैर पर निकलेगा। मोटोव्लॉगर और सोलो राइडर मैजिशियन एडी उर्फ आशीर्वाद दांडे उत्तराखंड की वादियों में अध्यात्म और रोमांच की विंटर ट्रिप एंजॉय करेंगे।

लास्ट वीक में निकलेंगे चिखलधरा और कुकुरू खामला

इन्सेन एनफील्डर्स क्लेन इस विंटर सीजन में महाराष्ट्र की सैर पर निकलेगा। ग्रुप के एडमिन प्रशांत पाटिल बताते हैं कि इस बार जनवरी में उदयपुर (1200 किमी), महाराष्ट्र के चिखलधरा (600 किमी) व बैतूल के कुकरू खामला की बाइक राइड करेंगे। चिखलधरा के लिए दिसंबर के लास्ट वीक में राइड शुरू होगी। इस राइड में ग्रुप के 50 मेंबर्स शामिल होंगे। यह ग्रुप 2016 में बनाया गया था। हम सिर्फ राइड पर नहीं जाते, बल्कि राइड के जरिए देशवासियों को जागरूक करने का भी काम करते हैं, इस दौरान राइडर्स लोगों को ट्रैफिक और हेलमेट के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही नशा मुक्त भारत और महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगे।

सर्द हवाओं और रेगिस्तान के बीच होगी विंटर राइड

शहर सहित प्रदेश के ट्रैवल लवर्स की ट्रिप अरेंज करने वाले डेविल एडवेंचर के फाउंडर अभिषेक शर्मा इस बार सर्दियों की ट्रिप राजस्थान की रेत के बीच एंजॉय करेंगे। उन्होंने जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मन बनाया है। करीब 12 दिनों की इस स्पेशल ट्रिप के बारे में अभिषेक ने बताया कि राजस्थान घूमने के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्छा है।

अध्यात्म और रोमांच की रहेगी पहाड़ों वाली ट्रिप

मोटो व्लॉगर और सोलो राइडर मैजिशियन एडी उर्फ आशीर्वाद दांडे उत्तराखंड की वादियों में अध्यात्म और रोमांच की विंटर ट्रिप एंजॉय करेंगे। सोलो राइडर के तौर पर अकेले सफर पर निकलने वाले एडी अब तक भोपाल से नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर चुके हैं। एडी अपनी बाइक सीबीआर 650 आर से दस दिन की यह सोलो राइड करेंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले अध्यात्म के केंद्र ऋषिकेश और हरिद्वार में जाऊंगा और एडवेंचर के साथ भगवान की भक्ति का आनंद उठाउंगा। इस बार सोलो राइड होगी, जिसमें सभी एडवेंचर स्पोटर््स एक्सपीरियंस करुंगा और प्राचीन मंदिरों के दर्शन लाभ भी लूंगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button