
पन्ना। जिले में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पन्ना में लगभग हर महीने लोकायुक्त की कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। जिले में बीपीएल कार्ड बनवाने के एवज में रिश्वतखोरी का काला कारोबार किस तरह धड़ल्ले से चल रहा है, इसका उदाहरण रैपुरा तहसील से सामने आया है। जहां रैपुरा तहसील के सदर पटवारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को सागर लोकायुक्त की टीम ने 18 हजार की रिश्वत हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पटवारी की ओर से तीन अलग-अलग गरीब हितग्राहियों से 8 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब 24 हजार की रिश्वत बीपीएल कार्ड बनाने के एवज में मांगी थी। जिसमें 2 हजार रुपए हितग्राहियों की ओर से पहले ही दे दिए थे और 18 हजार की राशि बुधवार को देते हुए पटवारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है।
क्या है मामला ?
दरअसल, एडवोकेट उमेश कुमार प्रजापति पिता किशन लाल प्रजापति (32) निवासी रैपुरा प्रजापति मोहल्ला वार्ड नंबर 19 की ओर से सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि तहसील रैपुरा के सदर पटवारी राम अवतार वर्मा व भागीरथ सेन कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा गनेश लोधी, चेतराम लोधी, रायचंद लोधी की ओर से तहसील रैपुरा में बीपीएल कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें पटवारी अपनी रिपोर्ट लगाने व कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों से 8 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 24 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। अंततः सौदा 20 हजार में तय हुआ था। हितग्राहियों की ओर से 2 हजार रुपए पहले पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को दे दिए गए थे।
#पन्ना : सागर लोकायुक्त पुलिस ने 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों तहसील रैपुरा के सदर पटवारी राम अवतार वर्मा और भागीरथ सेन कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा, बीपीएल कार्ड बनाने के एवज में मांगी थी घूस, देखें VIDEO#BPLCard #PeoplesUpdate #MPNews#Bribe #Lokayukta pic.twitter.com/UgS0bzqrkn
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 9, 2023
दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
वहीं 18 हजार रुपए मांग और की जा रही है। जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने फरियादी एडवोकेट की शिकायत के आधार पर रैपुरा पहुंचकर पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को ट्रेप करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आगे की कार्रवाई लोकायुक्त की टीम की ओर से की जा रही है। ट्रेप की कार्रवाई प्रभारी बीएम द्विवेदी की ओर से की गई। जिसमे डीएसपी मंजू सिंह, प्र.आर. सफीक खान, आर. नीलेश पाण्डेय, आर. संजीव अग्निहोत्री, आर. आशुतोष व्यास, आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
(इनपुट- पन्ना से संदीप विश्वकर्मा)