
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। टीटी नगर थाना क्षेत्र के लिंक रोड नंबर 2 पर दो तेज रफ्तार कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। ये हादसा तुलसी टावर के पास हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार उछलकर दूसरी कार के ऊपर चढ़ गई। इस दौरान दोनों ही कारों के ड्राइवर को मामूली चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दोनों कारों के खुले एयरबैग
जानकारी के अनुसार, टक्कर होते ही दोनों कारों के एयरबैग खुल गए। इस वजह से कार में सवार लोगों को अधिक चोट नहीं आई। दोनों चालकों को मामूली चोट आई है। वहीं हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इस कारण से सड़क पर थोड़ी देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हुआ।
#भोपाल : पांच नंबर स्थित तुलसी टावर के पास दो #कारों की जोरदार भिड़ंत, कार के ऊपर चढ़ी दूसरी कार, दोनों चालक घायल, देखें #VIDEO #CarAccident @MPPoliceDeptt #Bhopal #RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4PuPDnWeif
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 10, 2023
क्रेन से दोनों कारों को हटाया
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। साथ ही क्रेन बुलवाकर दोनों कारों को सड़क से हटवाया गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जोरदार टक्कर के बाद बलेनो कार उछलकर अमेज कार के ऊपर चढ़ गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बालेनों कार की स्पीड तेज होने वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है।