राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस… एक की मौत, स्कूली बच्चों समेत 64 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मानसर मोड़ पर बस हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, बस मोंगरी से उधमपुर शहर की ओर जा रही थी। उसी दौरान क्रिमाची-मानसर पहुंचने पर चालक ने मोड़ पर कंट्रोल खो दिया। जिसकी वजह से बस पलट गई और खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं, जो सुबह स्कूल के लिए निकले थे। वहीं, घायलों में ऑफिस जाने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।

पुंछ बस हादसे में 12 लोगों की मौत

राजौरी में भीम्बर गली के पास 15 सितंबर को एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। वहीं 14 सितंबर को पुंछ में एक मिनी बस खाई में गिर गई थी। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button