
इंदौर। शहर में एक बार फिर आदिवासी युवक के साथ मारपीट का वीडियो शनिवार दोपहर को वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला भोपाल तक जा पहुंचा, जिसके बाद आदिवासी संगठन जयश द्वारा तुरंत इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई। पुलिस को पूरा मामला संज्ञान में दिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी जोन 1 द्वारा तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा गया
डीसीपी जोन 01 आदित्य मिश्रा के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात 9:00 से 9:30 बजे की बताई जा रही है, जब राऊ थाना क्षेत्र के समीप ट्रेजर फेंटेसी के समीप गाड़ी से गुजर रहे अंतर सिंह और उसका भाई शंकर डावर की गाड़ी फिसल गई। इसके बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड द्वारा दोनों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड सुमित चौधरी द्वारा अपने गार्ड रूम में ले जाकर अंतर सिंह की पिटाई कर दी, जिसके कुछ देर बाद ढूंढते हुए उसका भाई शंकर डावर भी ढूंढते हुए उसे वहां पहुंचा। इसके बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड रूम में सुमित चौधरी, जय पाल बघेल और प्रेम सिंह परमार द्वारा दोनों ही भाइयों को बुरी तरह पीटा गया। वायरल वीडियो अंतर सिंह का बताया जा रहा है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना, दो युवकों को बंधक बनाकर रखा और बुरी तरह पीटा, आदिवासी संगठन जयस द्वारा पूरा मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, देखें #VIDEO @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt @JAYS_org#Indore #MPNews #PeoplesUpdate @IndoreCollector… pic.twitter.com/Yn3j4SXF2q
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 8, 2023
दोनों ही भाइयों ने बताई पूरी घटना
इधर, दोनों ही भाइयों ने आरोप लगाते हुए पूरी घटना को सिलसिलेवार बताया। वहीं इस मामले को लेकर जब आदिवासी संगठन जयस को यह जानकारी लगी तो वह भी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
(इनपुट – हेमंत नागले)