क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs PAK : अहमदाबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम, गुजराती डांस और फूल बरसाकर किया स्वागत, PCB ने शेयर किया VIDEO; यूजर्स ने BCCI को किया ट्रोल

अहमदाबाद। वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। यहां पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम का शानदार तरीके से स्वागत किया गया। पाकिस्तान की टीम ने इससे पहले विमान में भी जश्न मनाया था।

होटल पहुंचने पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का फूल बरसाकर और गुब्बारों, पारंपरिक शॉल, ढोल और नृत्य के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले टीम ने उस विमान में केक काटा जो उन्हें हैदराबाद से अहमदाबाद लाया। PCB ने टीम के शानदार स्वागत का वीडियो शेयर किया है। वहीं पाक खिलाड़ियों के स्वागत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बीसीसीआई को ट्रोल किया है।

मुकाबले के लिए की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के स्वागत का वीडियो ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। PCB ने वीडियो के कैप्शन लिखा, ‘‘अहमदाबाद पहुंच गए हैं। यात्रा को सहेजा, विमान में सरप्राइज जश्न मनाया गया।” भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर को किले में तब्दील किया गया है। गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), त्वरित कार्यबल (आरएएफ) और होम गार्ड के 11 हजार से अधिक सदस्यों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

7 साल बाद भारत आई PAK टीम

बता दें कि 7 साल बाद भारत का दौरा कर रही पाकिस्तान की टीम यहां पहुंचने के बाद से हैदराबाद में थी। टीम ने वहां दो अभ्यास मैच सहित वार मैच खेले और इस दौरान फैन्स और मीडिया के आकर्षण का केंद्र बनी रही। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट पर खूब समर्थन मिला। पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।

BCCI को किया ट्रोल

इधर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत टीम इंडिया के फैंस को रास नहीं आया। इस वजह से उन्होंने बीसीसीआई को ट्रोल किया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इंडियन आर्मी की फोटो शेयर कर लिखा कि बीसीसीआई जवानों की शहादत को भूल गया। दरअसल, पाक खिलाड़ियों के स्वागत में युवतियां गुजराती पहनावे में नजर आईं। उनके साथ-साथ ढोल भी था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसको लेकर बीसीसीआई को ट्रोल किया है।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हमले की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 14 को होगा भारत-पाक का मैच

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button