
भोपाल। भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (BU) के सामने यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार चालक, परिचालक सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को घटना स्थल के करीब प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया।
राहगीरों और पुलिस ने किया रेस्क्यू
टीआई अमित सोनी ने बताया कि बीयू के सामने बस बेकाबू होने के बाद डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। हादसा करीब 2:35 बजे का है। घटना की सूचना मिलते ही थाने से करीब 15 जवानों को मौके पर रवाना किया। स्थानीय राहगीरों और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सोम डिस्टिलरीज की बस, जो स्टाफ को लेकर मंडीदीप की ओर जा रही थी, एक दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। सामने से आ रही बस को देखकर ड्राइवर ने अपनी बस को बचाने की कोशिश में उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
भीषण हादसे के बाद रोड पर जाम
बस पलटने के तुरंत बाद भोपाल-नर्मदापुरम रोड (होशंगाबाद रोड) पर जाम की स्थिति बन गई। घटना के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक बहुत धीमा रहा और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया और रोड को जल्द सामान्य करने की कोशिशें की।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, ड्राइवर और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP की 1.27 करोड़ बहनों को मिले 1552.38 करोड़ रुपए, मंडला से CM डॉ. मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना की 23वीं किस्त