ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में 13,588 केंद्रों पर होगा मतदान, 1.13 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस रहेगी तैनात

भोपाल। मध्य प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुक्रवार 19 अप्रैल को होगा। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान कल होगा। मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस में विस्तार से जानकारी दी। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस तैनाती की जाएगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।

मतदान की आवश्यक तैयारियां पूरी

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, लेकिन नक्सली प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के 3 विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही होगा।

88 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिसमें 81 पुरुष और 7 महिलाएं सम्मिलित हैं। वहीं जबलपुर से सबसे ज्यादा 19 कैंडिडेट्स ने नामांकन भरा और शहडोल से सबसे कम केवल 10 कैंडिडेट्स ने नामांकन भरा है। प्रथम चरण के मतदान के लिए 13,588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। प्रथम चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र है।

युवा मतदाताओं की संख्या 3,44,244

प्रदेश में प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। 1 लाख 42 हजार 10 विकलांग मतदाता और 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार है। युवा मतदाताओं की संख्या 3,44,244, सर्विस वोटर 10 हजार 522 है।

होम वोटिंग में लिया हिस्सा

प्रथम चरण के लिए होम वोटिंग के जरिए 5465 वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान किया। 2881 दिव्यांग नागरिकों ने घर से अपने मत का प्रयोग किया है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था की गई है। पिंक पोलिंग बूथ की संख्या 1118 है। बालाघाट में एक हेलीकॉप्टर और जबलपुर में एयर एंबुलेंस उपलब्ध है।

120 करोड़ की नकदी और समान जब्त

आचार संहिता के बाद लगातार करवाई हुई है। निर्वाचन आयोग नाकाबंदी करके लगभग 18 करोड़ की नकदी और 30 करोड़ की अवैध शराब बरामद की गई है। वहीं लगभग 20 करोड़ के मादक पदार्थ एवं लगभग 10 करोड़ के हथियारों को जब्त किया गया है। कुल 120 करोड़ रुपए की नकदी और समान जब्त किया गया है।

272987 लाइसेंसी हथियार किए जमा

पूरे प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद 272987 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए है। आचार संहिता लगने के बाद धारा 107 16 की कार्यवाही 237631 लोगों पर की गई। 922 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्यवाही दर्ज की गई। सी विजन पोर्टल पर 33080 शिकायत दर्ज की गई, जिसमें 2190 शिकायत है सही पाई गई जिन पर कार्यवाही की गई है।

29 सीटों पर चार चरणों में होगा मतदान

गौरतलब है कि राज्य में कुल 29 संसदीय क्षेत्र हैं और सभी में कुल चार चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। तीसरे चरण में सात मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ संसदीय क्षेत्रों मतदान होगा। राज्य के चौथे और अंतिम चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान 13 मई को कराया जाएगा। सभी सीटों के लिए मतगणना चार जून को होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button