ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव की तारीख का हो गया ऐलान ? वायरल हुआ फर्जी लेटर; आयोग ने किया खुलासा, कहा- हम प्रेस कॉन्फ्रेंस से घोषणा करते हैं न कि WhatsApp पर

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक इलेक्शन शेड्यूल पर स्पष्टीकरण दिया है। ECI ने शनिवार (24 फरवरी) को कहा कि इलेक्शन शेड्यूल की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाती है, न कि टैक्स्ट और वॉट्सऐप मैसेज से।

सोशल मीडिया पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों का शेड्यूल है। चुनाव 19 अप्रैल को होंगे और मतगणना 22 मई को होगी। हालांकि, ECI ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया है कि यह संदेश फर्जी था। चुनाव आयोग ने खुद इस मैसेज का खंडन किया है और बताया कि अभी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से की जाती है घोषणा

चुनाव आयोग ने कहा कि वायरल लेटर फर्जी है। ECI ने एक्स पर लिखा- वॉट्सऐप पर #LokSabhaElections2024 के शेड्यूल के बारे में एक फर्जी मैसेज शेयर किया जा रहा है। #FactCheck: यह संदेश #फर्जी है। #ECI द्वारा अब तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। ECI ने कहा कि आयोग द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर तेजी से यह खबर फैल रही है कि 12 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। वहीं, 19 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं और 22 मई को रिजल्ट सामने आएंगे। दरअसल, दिल्ली के चीफ इलेक्ट्रोरल ऑफिसर के ऑफिस से 1 महीने पहले एक इंटरनल नोट सर्कुलेट हुआ था। जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। नोट में 16 अप्रैल को संभावित पोल डेट मानकर चुनावों की तैयारियों में तेजी लाने के लिए कहा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट किया कि तारीख का उल्लेख सिर्फ रेफरेंस के लिए तैयारियों में तेजी लाने के लिए किया गया था।

ये भी पढ़ें-VIDEO : UP के कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत, 10 झुलसे; 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button