ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी सैयद जफर बीजेपी में हुए शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सैयद जफर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

कमलनाथ जी से कोई शिकायत नहीं : सैयद जफर

कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने भाजपा का हाथ थामने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो नारा दिया, ‘सबका साथ सबका विकास’ उससे प्रभावित होकर आज मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी कमलनाथ जी से कोई शिकायत नहीं है। वह पहले भी मेरे लिए पिता तुल्य थे, आज भी मेरे लिए पिता तुल्य हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से पूरे देश में विकास कार्यों को कर रही है वह काफी सराहनीय है।

BJP के परिवार में लगातार वृद्धि हो रही : CM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के परिवार में लगातार वृद्धि हो रही है। इस पूरे अभियान के नरोत्तम मिश्रा सूत्रधार हैं। भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। सीएम ने छिंदवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को आगे बढ़ने पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में आए सभी लोगों का स्वागत किया। सीएम ने कहा कि यह सिलसिला लगता जारी रहेगा। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी काम की बात करेंगे निश्चित रूप से विकास के कार्य करेंगे।

सैयद जफर ने फोटो शेयर कर लिखा – पुरानी यादें

सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता सैयद जफर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ अपनी फोटो शेयर लिखा- पुरानी यादें।

ये भी पढ़ें- Anuradha Paudwal : मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में शामिल, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

संबंधित खबरें...

Back to top button