
इंडस्ट्री में अपनी दिलकश आवाज से एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर पर जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने की मांग की जा रही है। साथ ही #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड हो रहा है। जुबिन नौटियाल को ट्रोल और गिरफ्तार करने के पीछे की वजह उनका एक लाइव कंसर्ट है, जो जल्द ही यूएस में होने वाला है। इस शो के स्पॉन्सर की वजह से जुबिन को ट्रोल किया जा रहा है।
क्यों हो रही जुबिन को अरेस्ट करने की मांग?
‘राता लंबियाना’, ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल्स का शिकार हो गए हैं। आखिर क्यों उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
दरअसल 23 सितंबर को जुबिन नौटियाल का यूएस में शो है। जिसका पोस्टर ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल शुरू हो गया है। कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है जय सिंह नाम का ये शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है। यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह नहीं बल्कि रेहान सिद्दिकी है।
कौन है जय सिंह
बता दें कि जय सिंह एक क्रिमिनल है, जिसकी तलाश बीते करीब 30 साल पंजाब पुलिस को है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह अब अमेरिका में रहता है और उस पर वीडियो पाइरेसी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक जय सिंह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया है कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है।
देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करते हैं जुबिन !
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, ‘जुबिन देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट करते हैं। यह देश के खिलाफ है और ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।’ बहुत से लोग जुबिन के अलावा अरिजीत सिंह का नाम भी इसमें घसीट रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अरिजीत ने भी जय सिंह नाम के शख्स के साथ कॉन्सर्ट किया था।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम पर साधा निशाना, बोलीं- ‘अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वालों को होनी चाहिए जेल’