
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल गरमाया हुआ है। छठे चरण के तहत दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होने वाली है। चुनाव आयोग की ओर से 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए घर से मतदान (होम वोटिंग) की प्रोसेस शुरू की गई है। शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने ‘‘घर से वोट सुविधा” का इस्तेमाल करते हुए मतदान किया। दिल्ली के एक निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
दिल्ली में 24 मई तक चलेगी होम वोटिंग
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय ने गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ‘घर से मतदान’ की सुविधा शुरू की जो 24 मई तक चलेगी। कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 मतदाताओं ने अपने घरों से मतदान किया। पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसे मत पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने भाग लिया। इनमें 299 बुजुर्ग थे। सीईओ कार्यालय ने कहा कि दूसरे दिन तक, कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।
मनमोहन सिंह और मुरली मनोहर जोशी की वोटिंग
कार्यालय ने बताया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए 17 मई को अपने घर से मतदान किया।” सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद हामिद अंसारी ने गुरुवार को मतदान किया जबकि लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को मतदान किया। पहले दिन 1,482 लोगों ने घर से मतदान सुविधा का लाभ उठाया था।
ये भी पढ़ें- झांसी के BJP प्रत्याशी अनुराग शर्मा सबसे अमीर, जम्मू-कश्मीर के गनाई सबसे गरीब