
चीन में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 132 यात्री लेकर जा रहा चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 9 क्रू मेम्बर्स के साथ 123 यात्री सवार थे। चीन के नागरिक उड्डयन ने हादसे की पुष्टि की है। हालांकि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
चीन में सोमवार को प्लेन क्रैश हो गया। यह विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। प्लेन में 133 पैसेंजर्स सवार थे।#china #PlaneCrash #PeoplesUpdate pic.twitter.com/q7spIx5bw9
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2022
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की ओर जा रहा था। इस दौरान Guangxi क्षेत्र के Wuzhou शहर के पास ग्रामीण इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पहाड़ों पर आग लग गई। यहां बचाव दल को भेजा गया है और उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चारों तरफ आग की लपटें देखी जा रही हैं।
हजारों फीट की ऊंचाई से गिरा विमान
फ्लाइट डाटा के अनुसार, इस फ्लाइट ने दोपहर सवा एक बजे कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट के मुताबिक दो मिनट से भी कम समय में फ्लाइट 30,000 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई। जिससे चालक दल को किसी भी तरह से कुछ करने का बहुत कम समय मिला।