ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 7-8 फेज में हो सकती है वोटिंग; चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे जारी करेगा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले चुनावों पर भी घोषणा आज होगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात से आठ फेस में होने की उम्मीद है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ इसकी जानकारी देंगे।

लागू हो जाएगी आचार संहिता

कयास लगाए जा रहे हैं कि 543 सीटों के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव 7 या 8 फेज में हो सकते हैं। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। 23 मई को चुनाव के रिजल्ट संभव है।

lok sabha chunav 2024

देशभर में बनेंगे 12.5 लाख मतदान केंद्र

चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है। इसी के साथ चुनाव आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है। बता दें कि आज जो घोषणा होगी उसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

एक दिन पहले ही नियुक्त हुए हैं दो चुनाव आयुक्त

नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया। चुनाव आयोग में खाली चुनाव आयुक्तों के 2 पदों पर दोनों को एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को नियुक्त किया गया था। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों, ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया।

2024 में 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े

चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि 2024 लोकसभा में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें – नए चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने संभाला पदभार, लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button