ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh Encounter : सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया; हथियार बरामद

रायपुरछत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। नक्सली के शव के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है कि छतीसगढ़ में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर में वोटिंग होनी है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ विरोधी अभियान को तेज कर दिया है। सुकमा के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

किस्टाराम इलाके में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी

सुकमा जिले के एसपी किरण जी चव्हाण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा- सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। जब सुरक्षाबल के जवान जंगल में थे, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी रुकने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तब वहां से एक नक्सली का शव और एक हथियार बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के साथ, इस वर्ष अब तक सुकमा जिले सहित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 33 नक्सली मारे गए हैं। सुकमा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा।

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxalite Encounter : बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली डिप्टी कमांडर समेत 6 ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button