
इंदौर। शहर के थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र की एक सैलून शॉप के समीप रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों से सिगरेट मांगी गई। सिगरेट देने के बाद कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। कर्मचारी की लात-घूंसे और चप्पल से जमकर की धुनाई। ये पूरी घटना सैलून के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद फरियादी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

सैलून के बाहर पी रहे थे सिगरेट
फरियादी हरि माथुरकर ने बताया कि उसकी सैलून की शॉप अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लोकमान्य चौराहे के समीप बनी हुई है, जहां पर बदनावर से आए कुछ कर्मचारी कई समय से काम करते हैं। कर्मचारी द्वारा देर रात शॉप बंद करने के बाद सैलून के बाहर खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे। तभी सैलून के पास रहने वाले धन्नालाल गंगवाल द्वारा कर्मचारियों से सिगरेट मांगी गई। सिगरेट देने के बाद धन्नालाल के परिवार वाले कर्मचारियों पर आक्रोशित हो गए, वे पिता को सिगरेट देने से गुस्सा है। अंश गंगवाल, हंस गंगवाल और उसके साथी सुरेश जैन ने मारपीट की है।
#इंदौर : पिता को सिगरेट देने पर बेटों ने कर दी कर्मचारी की पिटाई, फरियादी ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला, #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, #अन्नपूर्णा_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ZCz0BfLsRq
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 7, 2023
लात-घूंसे और चप्पल से की पिटाई
दोनों बेटों ने कर्मचारियों से कहा कि उन्होंने कहा कि उनके पिता को सिगरेट क्यों दी, जिसके बाद धन्नालाल के दो बेटे वंश गंगवाल, हंस गंगवाल और उनके साथी ने कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों बेटों ने कर्मचारी को लात-घूंसे और चप्पल से धुनाई कर डाली। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। वहीं मामले को लेकर अन्नपूर्णा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : आदिवासी महिला ने की आत्महत्या, निचली जाति की होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग अलग बर्तनों में देते थे खाना