ताजा खबरराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव रैली में हुए बेहोश, सुरक्षाकर्मी उठाकर मंच से नीचे लाया, पोस्ट कर बताया कैसी है तबीयत

यवतमाल (महाराष्ट्र)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पुसद में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान अचानक गिर पड़े। भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी पुसाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गडकरी जैसे ही बेहोश हुए उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से बाहर ले गए। हालांकि, केंद्रीय मंत्री कुछ मिनट बाद ठीक हो गए और उन्होंने अपना भाषण पूरा किया।

गड़करी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘एक्स’ पर इस घटना की जानकारी देते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के पुसाद में एक चुनावी रैली में गर्मी के कारण बेचैनी महसूस हुई। लेकिन, अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और अगली रैली में हिस्सा लेने के लिए वरुड जा रहा हूं।”

पहले भी खराब हो चुकी गडकरी की तबीयत

यह पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ी है। इससे पहले 2018 में भी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक मंच पर बेहोश हो गए थे। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव मौजूद थे। राज्यपाल ने ही उन्हें मंच पर संभाला था। तब बताया गया था कि शुगर लेवल कम होने की वजह से चक्कर आ गए। उन्हें तुरंत पानी पिलाया गया था और मिठाई खिलाई थी। इससे पहले भी एक रैली के दौरान उनकी तबीयत खराब होने की खबर आई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button