
यूपी में ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। सुबह के समय 51 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कानपुर में विजिबिलिटी घटकर केवल 50 मीटर हो गई है। वहीं शनिवार को कोहरे के कारण वाराणसी में 6 ट्रेनें और आगरा में 8 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। साथ ही वाराणसी-लखनऊ के बीच एक्सीडेंट के डर से दो फ्लाइटें भी रद्द कर दी गई। भीषण कोहरे की वजह से अलग-अलग जिलों में 6 दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और 2 विदेशी नागरिकों समेत 34 लोग घायल हो गए।
महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस का एक्सीडेंट- पहला हसदा
पहला हादसा फतेहपुर में हुआ, जहां दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दो विदेशी नागरिकों सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर मौहार ओवरब्रिज के पास हुआ।
आपस में भिड़े 3 वाहन- दूसरा हादसा
दूसरा हादसा अमेठी में हुआ, जहां 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई। खड़े ट्रेलर से पहले एक डीसीएम जा टकराई, और उसके बाद पीछे से 3 और वाहन भी आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। यह हादसा लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बीएचईएल (BHEL) के पास हुआ।
पिकअप वाहन से टकराई यात्रियों से भरी बस- तीसरा हादसा
तीसरा हादसा आगरा में हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस पिकअप वाहन से टकरा गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केबिन में फंसा ट्रक ड्राइवर- चौथा हादसा
चौथा हादसा लखनऊ में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में चालक केबिन के अंदर फंस गया। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी जल्द पहुंचे लेकिन चालक को बाहर निकालने में असफल रहे। इसके बाद SDRF और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। यह हादसा सुबह 3 बजे बंथरा थाना क्षेत्र में हुआ।
पेड़ कार से टकराई में 3 दोस्तों की मौत- पांचवां हादसा
पांचवां हादसा महराजगंज में हुआ, जहां घने कोहरे के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई। तीनों युवक किसी शादी से लौट रहे थे। यह हादसा रात करीब 11 बजे बहुआर मार्ग पर हुआ।
वॉल्वो बस पलटने से कई घायल- छठा हादसा
छठा हादसा लखनऊ के पारा इलाके में हुआ, जहां एक वॉल्वो बस पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस दिल्ली से लखनऊ आ रही थी और यह हादसा जीरो पॉइंट पर हुआ।
48 घंटे में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। 48 घंटे बाद बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं।