ताजा खबरराष्ट्रीय

Kathua Encounter Update : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 जवान शहीद, सेना ने 3 आतंकी मार गिराए, इलाज के दौरान हुई जवानों की मौत

जम्मू। कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में गुरुवार को तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में डीएसपी धीरज सिंह समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

तीन जवानों ने देश के लिए दी शहादत

शहीद जवानों की पहचान तारिक अहमद, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। ये सभी जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सदस्य थे। मुठभेड़ के दौरान इन्हें पेट में गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

9 आतंकियों के छिपे होने की सूचना

मुठभेड़ कठुआ जिले के जखोले गांव में हुई, जहां करीब 9 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में SOG, सेना, BSF और CRPF की संयुक्त टीम शामिल थी। अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button