जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शनिवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक को टक्कर मारने के बाद कई बार पलटी खाकर कार पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आया था परिवार

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों में माता-पिता और एक बेटा शामिल है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने दमोह से जबलपुर के मातापुर गांव आए हुए थे। जैसे ही वह बेलखेड़ा के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक की टक्कर सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार से हो गई। हादसे के बाद तीनों ही सड़क पर गिर गए।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान दमोह जिला के हनुमत बागो ग्राम निवासी प्रेम सिंह, पत्नी शाल रानी औरे बेटे मोहन के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा कार सवार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button