
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार को गौरव दिवस के सम्मान में जुम्बा डांस का आयोजन किया गया। नगर निगम चौराहे पर शहरवासियों ने जमकर ठुमके लगाए। जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे, निगमायुक्त सविता प्रधान भी थिरकते नजर आए। बता दें कि सुबह 8 बजे शुरू हुआ हुआ कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। शहरवासियों द्वारा जुम्बा डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिला पंचायत CEO ने की ये अपील
नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने भी जुम्बा डांस का जमकर आनंद उठाया। जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम के अंत में घर-घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई।

4 अगस्त को मनाया जाएगा गौरव दिवस
किशोर कुमार के जन्मदिन पर 4 अगस्त को गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में तीन दिवसीय आयोजनों की शुरुआत बुधवार से की गई। बता दें कि गौरव दिवस पर 4 अगस्त को सुबह 11 बजे से खंडवा गौरव यात्रा निकाली जाएगी गौरव यात्रा नगर निगम से शुरू होकर घंटाघर चौराहा, केवलराम पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, पुलिस कंट्रोल रूम, बजरंग चौक होते हुए मंडी प्रांगण में संपन्न होगी। शाम साढ़े छह बजे से अनाज मंडी प्रांगण में किशोर नाइट का आयोजन होगा। इसके साथ ही 5 अगस्त को गौरव दिवस के समापन समारोह में किशोर कुमार सभागृह सिविल लाइन खंडवा में निमाड़ी हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
#खंडवा में जुम्बा डांस पर थिरके शहर वासी, #गौरव_दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर निगम चौराहे पर #जुम्बा_डांस का हुआ आयोजन। देखें #वायरल_वीडियो#Dance #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KnZmPNjxra
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 3, 2022