इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा : कुछ इस अंदाज में शहरवासियों ने मनाया गौरव दिवस… जुम्बा डांस पर लगाए ठुमके; देखें Video

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार को गौरव दिवस के सम्मान में जुम्बा डांस का आयोजन किया गया। नगर निगम चौराहे पर शहरवासियों ने जमकर ठुमके लगाए। जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे, निगमायुक्त सविता प्रधान भी थिरकते नजर आए। बता दें कि सुबह 8 बजे शुरू हुआ हुआ कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। शहरवासियों द्वारा जुम्बा डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिला पंचायत CEO ने की ये अपील

नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने भी जुम्बा डांस का जमकर आनंद उठाया। जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम के अंत में घर-घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई।

जुम्बा डांस पर थिरके खंडवावासी

4 अगस्त को मनाया जाएगा गौरव दिवस

किशोर कुमार के जन्मदिन पर 4 अगस्त को गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में तीन दिवसीय आयोजनों की शुरुआत बुधवार से की गई। बता दें कि गौरव दिवस पर 4 अगस्त को सुबह 11 बजे से खंडवा गौरव यात्रा निकाली जाएगी गौरव यात्रा नगर निगम से शुरू होकर घंटाघर चौराहा, केवलराम पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, पुलिस कंट्रोल रूम, बजरंग चौक होते हुए मंडी प्रांगण में संपन्न होगी। शाम साढ़े छह बजे से अनाज मंडी प्रांगण में किशोर नाइट का आयोजन होगा। इसके साथ ही 5 अगस्त को गौरव दिवस के समापन समारोह में किशोर कुमार सभागृह सिविल लाइन खंडवा में निमाड़ी हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button